फरिश्ता बना लड़का, 1000 लोगों की आंखों की रोशनी लौटी!
By Aajtak.in
Credit: MrBeast / YouTube
जब नैनों से देखा संसार
1000 लोग आंखों की कई तरह की दिक्कत से जूझ रहे थे. सर्जरी के बाद सभी ठीक हुए.
'मिस्टर बीस्ट' यूट्यूब चैनल पर दृष्टिहीन/दृष्टिबाधित लोगों का रिएक्शन वीडियो किया गया रिकॉर्ड.
वीडियो में लोगों के चेहरे पर दिखे मिश्रित भाव. कई खुश हुए तो बहुतों की आंखें हो गई नम.
एक महिला ने जैसे ही पहली बार देखा, उसने डॉक्टर से पूछा- क्या आपने किया ऑपरेशन? डॉक्टर के 'हां' करते ही वह रोने लगी.
कई लोगों ने ऑपरेशन के बाद कहा कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. स्पष्ट दिख रहा है.
कई लोग ऐसे थे, जिन्हें ब्लर दिखता था, कई को बिना चश्मे के नहीं दिखता था. पर, इन सबकी जिंदगी बदल गई.
वीडियो में कई लोग ऐसे भी थे, जिनको जन्मजात मोतियाबिंद था. इनकी आंखों की रोशनी लौटी तो उन्होंने यूट्यूबर को थैंक्स कहा.
एक शख्स को सर्जरी के बाद 8 लाख रुपए दिए. यह धनराशि प्राप्त करने के बाद उसका रिएक्शन देखने लायक था.
यूट्यूबर MrBeast ने की इन लोगों की मदद. यूट्यूबर के इस वीडियो को 11 करोड़ से अधिक व्यूज मिले.
ये भी देखें
'दिमाग खराब है, कश्मीर भेजो ना...',पाकिस्तान में आर्मी और पुलिस की भिड़ंत का वीडियो वायरल
पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?
सिर पर फ्रिज रखा और साइकिल चलाते हुए निकल गया, वीडियो देख लोग हैरान!
क्यों फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग के वक्त लाइट्स धीमी कर दी जाती हैं?