झोपड़ी से मिले 100 कोबरा के बच्चे, गांव में मची दहशत

13 July 2025

Credit: India Today

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सबाखेड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.

Credit: India Today

यहां गांव के एक खेत में बनी झोपड़ी से करीब 100 छोटे-छोटे कोबरा सांप निकले, जिससे पूरे इलाके में डर फैल गया.

Credit: India Today

किसान गोपाल दायमा को अपनी झोपड़ी में बने गड्ढे के पास सांप दिखे, शक होने पर उसने तुरंत सांप बचावकर्ता दुर्गेश पाटीदार को बुलाया.

Credit: India Today

जब दुर्गेश और उनकी टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे की जांच की, तो अंदर से लगभग 100 कोबरा के बच्चे निकाले गए. यह देखकर सभी दंग रह गए.

Credit: India Today

60 कोबरा के बच्चों को सावधानी से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया, कुछ सांप भाग निकले, जिन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया.

Credit: India Today

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit: India Today

दुर्गेश पाटीदार ने बताया कि यह अब तक का उनका सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था. इतने ज्यादा कोबरा एक साथ पहले कभी नहीं देखे गए थे.

Credit: India Today

इस घटना के बाद गांव के लोगों में डर और चिंता का माहौल है. हालांकि सभी सांप छोटे थे, लेकिन कोबरा जैसे जहरीले सांपों की इतनी संख्या में मौजूदगी ने सबको चौंका दिया.

Credit: India Today