पुणे की इन 5 जगहों पर करें नाइट ट्रेकिंग और तारों का दीदार

21 August 2025

Credit: maharashtratourism.gov.in

अगर आप ट्रेकिंग, कैंपिंग और तारों से भरे आसमान के नीचे घूमने का मज़ा लेना चाहते हैं, तो पुणे के आसपास कई ऐसी जगहें हैं, जो वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं.

Credit: maharashtratourism.gov.in

यहां आपको रोमांच, शांति और नेचर का असली संगम देखने को मिलेगा.

Credit: maharashtratourism.gov.in

यहां घने जंगल और ऊंची पहाड़ियां होने की वजह से आसमान बिलकुल साफ़ दिखता है

भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य

Credit: maharashtratourism.gov.in

कैंपिंग के दौरान आप आसानी से आकाशगंगा और दूर के सितारों को देख सकते हैं

Credit: mahaecotourism.gov.in

तुंग किला, माधी किला और विसापुर किला ऊंची पहाड़ियों पर बसे हैं और चारों तरफ़ खूबसूरत जंगल से घिरे हैं

 मावल क्षेत्र

Credit: maharashtratourism.gov.in

यहां कम रोशनी और ऊंचाई की वजह से टूटते तारे और आकाशगंगा साफ़ दिखाई देते हैं

Credit: Pixabay

ऊंचाई पर बना यह किला चारों ओर फैली घाटियों और खुले आसमान का शानदार नज़ारा दिखाता है

लोहागढ़ किला

Credit: maharashtratourism.gov.in

साफ़ रातों में यहां से ओरियन, कैसिओपिया और मिल्की वे जैसी आकाशीय झलक साफ़ दिखाई देती हैं

Credit: maharashtratourism.gov.in

यहां पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर जाना पड़ता है, जहां शहर की रोशनी नहीं पहुंचती

राजमाची किला

Credit: discovermh.com

यहां ठंडी और साफ़ हवा की वजह से तारों से जगमगाता आसमान और भी खूबसूरत दिखता है

Credit: fortsmaharashtra.com

4,370 फीट की ऊंचाई पर बना यह किला रात में तारों को देखने के लिए शानदार जगह है

सिंहगढ़ किला

Credit: pune.gov.in

यहां से नीचे का नज़ारा और ऊपर टिमटिमाते तारे एक अनोखा अनुभव देते हैं

Credit: pune.gov.in