13 August 2025
Credit: Pexels
अगर आप अचानक ट्रिप पर जा रहे हैं और चाहते हैं कि बैग का बोझ आपका मजा खराब न करे, तो ये 7 पैकिंग फॉर्मूले अपनाएं.
Credit: Pexels
ये फॉर्मूले न सिर्फ आपके सफर को हल्का करेंगे, बल्कि आसान और टेंशन-फ्री बना देंगे.
Credit: Pexels
बैग में सिर्फ वही सामान पैक करें, जिसे सफर के दौरान इस्तेमाल करना हो
Credit: Pixabay
हल्का, आसान और कई हिस्सों वाला बैग आपकी यात्रा को आरामदायक और तनावमुक्त बना देता है
Credit: Pexels
ऐसे कपड़े पैक करें जिन्हें आप कई तरीकों से पहन सकें और जो जल्दी सूख भी जाएं
Credit: Pexels
सफर का सामान कम जगह में फिट करने के लिए कपड़े फोल्ड करने की बजाय रोल करें
Credit: Pixabay
पैकिंग क्यूब्स से सामान व्यवस्थित रखें और जूतों के अंदर मोजे भर दें
Credit: Pexels
यात्रा के दौरान सिर्फ़ ज़रूरी गैजेट्स जैसे फोन, पावर बैंक और चार्जर ही रखें
Credit: Pixabay
लैपटॉप या टैबलेट तभी पैक करें जब उनका इस्तेमाल बहुत ज़रूरी हो
Credit: Pixabay
यात्रा के दौरान हुडी, जैकेट और भारी जूते पहन लें, इससे आपके बैग में ज़्यादा जगह बचेगी
Credit: Pixabay
सारे टिकट और बुकिंग की जानकारी अपने फ़ोन में सेव कर लें, और अपनी आईडी की फ़ोटो भी ऑफ़लाइन गैलरी में सेव करके रखें
Credit: Pexels