सोलो ट्रिप पर जरूर आजमाएं ये 5 सीक्रेट ट्रिक्स, नहीं होगा कोई खतरा

12 August 2025

Credit: Pexels

अकेले सफर पर निकल रहे हैं तो रोमांच के साथ-साथ खतरे भी होंगे. ऐसे में ये 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स आपका सफर सुरक्षित और यादगार बनाएंगे.

Credit: Pexels

ट्रिप पर निकलने से पहले अपना पूरा प्लान और होटल का पता किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार को भेजें

सफर की खबर किसी अपने को दें

Credit: Pixabay

रोजाना एक बार कॉल या मैसेज करके अपनी लोकेशन और सुरक्षा की जानकारी दें

Credit: pixabay

गूगल मैप्स, व्हाट्सऐप लोकेशन शेयर या फाइंड माई जैसे ऐप से अपना लाइव लोकेशन शेयर करें

लोकेशन ट्रैकिंग हमेशा चालू रखें

Credit: Pixabay

इससे इमरजेंसी में आपके करीबियों को पता रहेगा कि आप कहां हैं

Credit: Pexels

टैक्सी या कैब बुक करते समय हमेशा भरोसेमंद सेवाओं का इस्तेमाल करें 

Credit: Pixabay

कोई जगह, व्यक्ति या माहौल अजीब लगे तो वहां ज्यादा देर न रुकें

मन की आवाज सुनें

Credit: Pexels

खतरे का अंदेशा होते ही तुरंत सुरक्षित जगह पहुंचें

Credit:Pixabay 

ऐसे होटल या गेस्ट हाउस चुनें जहां मजबूत लॉक, सीसीटीवी और सेफ्टी लॉकर हों

ठहरने से पहले सेफ्टी चेक करें

Credit: Pixabay

किसी अजनबी को यह न बताएं कि आप अकेले सफर कर रहे हैं

अनजान को जानकारी न दें

Credit: Pixabay

अपने होटल का नाम, रूम नंबर या आगे कहां जाने वाले हैं, यह डिटेल शेयर न करें

Credit: Pixabay