18 August 2025
Credit: Pixabay
दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जिन्हें आप 24 घंटे से कम समय में घूम सकते हैं. ये देश आकार में छोटे हैं, लेकिन खूबसूरती और इतिहास में बड़े खास है.
Credit: Pixabay
यह यूरोप का छोटा सा देश देश है, जिसे एक दिन में आसानी से घूम सकते हैं
Credit: Pixabay
वादुज़ कैसल और खूबसूरत म्यूज़ियम यहां की पहचान हैं
Credit: Pixabay
यह देश मध्य यूरोप में स्थित है, जो अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए फेमस है
Credit: Pixabay
मोंटे कार्लो कैसीनो और प्रिंस पैलेस यहां के बड़े आकर्षण केंद्र हैं
Credit: Pixabay
इटली से घिरा हुआ एक ऐतिहासिक शहर है, यह अपने तीन टावरों और पलाज़ो पब्लिको जैसे स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें एक दिन में आसानी से देखा जा सकता है.
Credit: PTI
प्रशांत महासागर में बसा छोटा द्वीप, जिसे पैदल या साइकिल से 5 से 6 घंटे में घूम सकते हैं
Credit: Unsplash
बुआडा लैगून और अनिबारे खाड़ी यहां के बड़े आकर्षण हैं
Credit: Unsplash
दुनिया का सबसे छोटा देश, सिर्फ एक दिन में पूरा घूम सकते हैं
Credit: Pixabay
सेंट पीटर्स बेसिलिका और सिस्टिन चैपल यहां के मुख्य स्थल हैं
Credit: Pixabaye