19 August 2025
Credit: Pixabay
सितंबर का महीना पहाड़ों की खूबसूरती और रोमांस को दोगुना कर देता है
Credit: Pixabay
इस मौसम में कई ऐसी जगहें हैं, जहां न सिर्फ़ मौसम सुहाना होता है बल्कि वहां की खूबसूरती हर सफ़र को यादगार बना देती है
Credit: Pixabay
सितंबर में गंगटोक की हरी-भरी वादियां और झरने इसे रोमांस का परफेक्ट ठिकाना बना देते हैं
Credit: Pixabay
इस मौसम में यहां एन्चे मठ और ताशी व्यू पॉइंट बादलों के बीच और भी जादुई नज़र आते हैं
Credit: Pixabay
नैनी झील के किनारे सितंबर की ठंडी हवाओं में नाव की सवारी रोमांटिक एहसास देती है
Credit: Pixabay
हल्की बारिश के बीच कैफ़े की गर्माहट हर सफ़र को यादगार बना देती है
Credit: Pixabay
मानसून के बाद मनाली की ताज़ी हरियाली और उफनती व्यास नदी इसे बेहद फोटोजेनिक बना देती है
Credit: Pixabay
सितंबर की हल्की फुहारें कपल्स के लिए माहौल को और भी रोमांटिक कर देती हैं
Credit: Pixabay
हरी-भरी घाटियों के बीच मठ और झरने सितंबर में तवांग को स्वर्ग बना देते हैं
Credit: ITG
इस मौसम में बोमडिला से तवांग का रास्ता झरनों और बादलों से भरकर दिल जीत लेता है
Credit: ITG
सितंबर में चाय बागानों की हरियाली और बादलों से घिरी पहाड़ियां दार्जिलिंग को जादुई बना देती हैं
Credit: Pixabay
धुंधली पटरियों पर टॉय ट्रेन की सवारी हॉगवर्ट्स जैसी जादुई फील देती है
Credit: Pixabay