इन बैकवॉटर डेस्टिनेशन के बिना केरल की ट्रिप रहेगी अधूरी

21 August 2025

Credit: Pexels

केरल की खूबसूरती सिर्फ हरे-भरे पहाड़ों या समुद्र तटों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां के बैकवॉटर भी उतने ही मशहूर हैं 

Credit: Pexels

ये 4 बैकवॉटर डेस्टिनेशन आपकी केरल ट्रिप को अधूरी से पूरी बना देते हैं

Credit:Pexels

अलेप्पी को ‘पूर्व का वेनिस’ कहा जाता है, यहां हाउसबोट की सवारी सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र है

अलेप्पी, केरल

Credit:Pexels

बैकवॉटर, नारियल और धान के खेतों के बीच यहां का हर अनुभव यादगार बन जाता है

Credit: Pexels

वेम्बनाड झील और पक्षी अभयारण्य यहां की शांति और खूबसूरती को और खास बना देते हैं

कुमारकोम, केरल

Credit: Pexels 

झील किनारे होमस्टे में ठहरना और ताज़ा ताड़ी का स्वाद असली केरल का अनुभव कराता है

Credit: Pexels 

समुद्र तल से नीचे बसे कुट्टनाड को केरल का चावल का कटोरा कहा जाता है

कुट्टनाड, केरल

Credit: Pexels 

यहां के खाने में टैपिओका, पर्ल स्पॉट फिश और ताड़ी का स्वाद दिल जीत लेता है

Credit: Pexels 

अष्टमुडी झील और कल्लदा नदी के मिलन से बना ये द्वीप असली बैकवॉटर का जन्नत है

मुनरो द्वीप, केरल

Credit: Pexels

डोंगी सवारी, पक्षियों की उड़ान और गांव की संस्कृति इसे सबसे अनोखा बनाती है.

Credit: Pexels