11 August 2025
Credit: Pixabay
इस जन्माष्टमी, दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी तय कर उन जगहों पर पहुंचें जहां कान्हा के भजन और लीलाओं का असली रंग देखने को मिलता है.
Credit: PTI
भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी का उत्सव देखने लायक होता है
Credit: Pixabay
ब्रजभूमि के बीच बसी यह नगरी पूरे भारत में सबसे भव्य उत्सव मनाती है
Credit: PTI
यहां के मंदिर, सजावट और रासलीला आपको कान्हा के युग में ले जाते हैं
Credit: PTI
जन्माष्टमी पर गोकुल में कृष्ण के बचपन की कहानियां जीवंत हो उठती हैं
Credit: Pexels
कथाओं के अनुसार, वासुदेव उन्हें यहीं लाए थे
Credit: Pixabay
आज भी यहां के मंदिर और गलियां उनके जन्म के जश्न में जगमगाती हैं
Credit: PTI
वृंदावन कृष्ण की किशोरावस्था की यादों से भरा है
Credit: PTI
यहीं राधा-कृष्ण की प्रसिद्ध रासलीला हुई थी
Credit: Pixabay
मथुरा से 45 किलोमीटर दूर, पहाड़ियों से घिरा बरसाना राधा का जन्मस्थान है
Credit: Pexels
कृष्ण और राधा की कहानियां यहां की गलियों में आज भी जिंदा हैं.
Credit: PTI