18 August 2025
Credit: PTI
भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है और इसकी झलक कुछ खास शहरों में साफ दिखाई देती है
Credit: incredibleindia.gov.in
ये मंदिर नगर न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र हैं, बल्कि भारत की प्राचीन कला, वास्तुकला और परंपराओं का जीता-जागता उदाहरण भी हैं.
Credit:Pixabay
द्रविड़ वास्तुकला का अनोखा खजाना, जहां कैलासनाथर और एकाम्बरेश्वर जैसे भव्य मंदिर हर श्रद्धालु और पर्यटक को अपनी ओर खींच लेते हैं
Credit: incredibleindia.gov.in
पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !
Credit: incredibleindia.gov.in
दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !
Credit:Pixabay
करीब 2000 मंदिरों से सजी काशी हिंदू ही नहीं, बौद्ध और जैन धर्म का भी प्रमुख तीर्थ स्थल है
Credit: PTI
मीनाक्षी अम्मन मंदिर से पहचाना जाने वाला मदुरै, जहां मंदिर सिर्फ पूजा स्थल नहीं बल्कि शहर की संस्कृति और जीवन का केंद्र बिंदु हैं
Credit: Pixabay
चिथिरई ब्रह्मोत्सव जैसे त्योहार इस शहर को अद्भुत बनाते हैं
Credit: Pixabay
विजयनगर साम्राज्य के खंडहर और विरुपाक्ष मंदिर मिलकर हम्पी को इतिहास, संस्कृति और आस्था का अनोखा संगम बनाते हैं
Credit:Pixabay
विठ्ठल मंदिर का पत्थर का रथ और संगीतमय स्तंभ हम्पी को यूनेस्को हेरिटेज में शामिल जीवंत संग्रहालय बना देते हैं
Credit: Pixabay