होटल रूम में चेक-इन करते ही करें ये 5 काम, रहेंगे सुरक्षित

22 August 2025

Credit: Pexels

 यात्रा के दौरान होटल रूम की सुरक्षा को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है

Credit: Pexels

सही होटल का चुनाव और थोड़ी सतर्कता आपकी पूरी ट्रिप को सुरक्षित बना सकती है

Credit:Pexels

कमरा बुक करते समय वहां लगे नक्शे को ध्यान से देखें और रास्ता याद कर लें

आपातकालीन निकास को जानें

Credit: Pexels

सीढ़ियों तक जाने का सबसे छोटा और सुरक्षित रास्ता पहले तय कर लें

Credit: Pexels

बुक करते समय ध्यान दें कि बड़े और भरोसेमंद होटल सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होते हैं

 होटल का चयन समझदारी से करें

Credit: Pexels

ऐसे में बजट होटल चुनते समय सुरक्षा और लोकेशन का विशेष ध्यान दें

Credit: Pexels

टीवी, वेंट, घड़ी या स्मोक डिटेक्टर जैसी जगहों पर छिपे कैमरे हो सकते हैं

संदिग्ध कैमरे देखें

Credit: Pexels

अगर कोई भी अजीब चीज़ लगे तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत जांचें

Credit: Pexels

घुसते समय कमरे का दरवाज़ा, डेडबोल्ट और खिड़कियां हमेशा अच्छी तरह से लॉक करें

ताले की सुरक्षा जांचें

Credit: Pexels

कमरे में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कुंडी या चेन का इस्तेमाल करें

Credit: Pexels

बाथरूम में हमेशा फिसलन-रोधी मैट का इस्तेमाल करें और कदम रखने के लिए सुरक्षित स्थान चुनें

बाथरूम में सावधानी रखें

Credit: Pexels

शॉवर या गीजर का पानी पहले अच्छे से जांच लें ताकि अचानक बहुत गर्म पानी से जलने या फिसलने का खतरा कम हो

Credit: Pexels