कम पैसे में करें होटल बुक, अपनाएं ये हैं 5 आसान ट्रिक्स

15 August 2025

Credit: Pixabay

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और अपनी यात्रा के दौरान पैसे बचाना चाहते हैं, तो ये 5 होटल बुकिंग ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगीं

Credit: Pixabay

यात्रा की तारीख तय होते ही जितनी जल्दी हो सके, होटल बुक कर लें. इससे आपको कम कीमत पर अच्छा विकल्प मिल जाता है

होटल की जल्दी बुकिंग करें

Credit: Pixabay

अलग-अलग वेबसाइटों पर होटलों के रेट्स की तुलना करना भी फायदेमंद होता है

Credit: Pixabay

ट्रिप पर जाने से पहले यह तय कर लें कि आपको होटल में क्या-क्या सुविधाएं चाहिए

 अपनी ज़रूरतें तय करें

Credit: Pixabay

ऐसी चीज़ों पर पैसे खर्च करने से बचें, जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है

Credit: Pexels

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

 सुरक्षित पेमेंट का ध्यान रखें

Credit: Pixabay

एडवांस पेमेंट करने पर उसकी रसीद या स्क्रीनशॉट ज़रूर सेव करके रखें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो

Credit: Pexels 

होटल के अलावा बुटीक, गेस्टहाउस या वेकेशन रेंटल जैसे विकल्प भी देख सकते हैं

दूसरे विकल्पों पर भी नज़र डालें

Credit:Pexels

Airbnb जैसी साइट पर आपको बजट में अच्छे और अनोखे विकल्प मिल सकते हैं

Credit: Pixabay

बुकिंग करने से पहले सीधे होटल में फोन करके रूम की उपलब्धता और सुविधाओं के बारे में जानकारी लें  

 सीधे होटल से संपर्क करें

Credit: Pxabay

कई बार डायरेक्ट बुकिंग करने पर आपको डिस्काउंट या रूम अपग्रेड मिल सकता है, जो ऑनलाइन पोर्टल्स पर नहीं मिलता

Credit: Pixabay

इन ट्रिक्स को अपनाकर आप स्मार्ट तरीके से यात्रा कर सकते हैं और अपनी बचत को भी बढ़ा सकते हैं

Credit: Pexels