27 August 2025
Credit: Unsplash
हिमालय में सिर्फ भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन ही नहीं, बल्कि ऐसी जगहें भी हैं जो जन्नत जैसी लगती हैं. यहां न शोर है, न भाग-दौड़, बस सुकून और कहानियां हैं.
Credit: Unsplash
दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !
Credit: Unsplash
इस गांव की असली ख़ासियत है लोककथाएं, गरमा-गरम बाजरे का सूप और सुकून भरा पहाड़ी जीवन
Credit: Unsplash
अपातानी जनजाति के गांव और हरे-भरे धान के खेत इस घाटी को खास बनाते हैं
Credit: incredibleindia.gov.in
यहां की धीमी ज़िंदगी, बांस की थाप और तारों भरी रातें हमेशा दिल में बस जाती हैं
Credit: incredibleindia.gov.in
यह गांव सड़क से कटा हुआ है, जहां पहुंचने के लिए जंगलों से पैदल सफर करना पड़ता है
Credit: Pexels
लकड़ी के घर, सीढ़ीदार खेत और पहाड़ी कुत्तों के बीच यह जगह डिजिटल डिटॉक्स का असली ठिकाना है
Credit: Pexels
कल्पा 9,000 फीट की ऊंचाई पर बसा है, जहां किन्नर कैलाश पर्वतमाला, सेब के बाग़, मठों की गूंज और शांत सतलुज नदी इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं
Credit: Pexels
यहां की खामोश सुबहें और सादा जीवनशैली आपको ऐसा एहसास कराती हैं जैसे आप किसी कहानी की किताब के पन्नों में जी रहे हों
Credit: Pexels