हिमालय के छुपे हुए गांव, जो दिखते हैं असली जन्नत जैसे

27 August 2025

Credit: Unsplash

हिमालय में सिर्फ भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन ही नहीं, बल्कि ऐसी जगहें भी हैं जो जन्नत जैसी लगती हैं. यहां न शोर है, न भाग-दौड़, बस  सुकून और कहानियां हैं.

Credit: Unsplash

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

मुनस्यारी, उत्तराखंड

Credit: Unsplash

इस गांव की असली ख़ासियत है लोककथाएं, गरमा-गरम बाजरे का सूप और सुकून भरा पहाड़ी जीवन

Credit: Unsplash

अपातानी जनजाति के गांव और हरे-भरे धान के खेत इस घाटी को खास बनाते हैं

ज़ीरो, अरुणाचल प्रदेश

Credit: incredibleindia.gov.in 

यहां की धीमी ज़िंदगी, बांस की थाप और तारों भरी रातें हमेशा दिल में बस जाती हैं

Credit: incredibleindia.gov.in 

यह गांव सड़क से कटा हुआ है, जहां पहुंचने के लिए जंगलों से पैदल सफर करना पड़ता है

कलाप, उत्तराखंड

Credit: Pexels 

लकड़ी के घर, सीढ़ीदार खेत और पहाड़ी कुत्तों के बीच यह जगह डिजिटल डिटॉक्स का असली ठिकाना है

Credit: Pexels 

कल्पा 9,000 फीट की ऊंचाई पर बसा है, जहां किन्नर कैलाश पर्वतमाला, सेब के बाग़, मठों की गूंज और शांत सतलुज नदी इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं

 कल्पा, हिमाचल प्रदेश

Credit: Pexels 

यहां की खामोश सुबहें और सादा जीवनशैली आपको ऐसा एहसास कराती हैं जैसे आप किसी कहानी की किताब के पन्नों में जी रहे हों

Credit: Pexels