गोकर्ण से कन्याकुमारी... भारत के 5 तटीय शहर, जो ट्रैवल लवर्स के सपनों में बसते हैं

15 August 2025

Credit: Pixabay

गोकर्ण से कन्याकुमारी तक फैले ये शहर एडवेंचर और सुकून दोनों का अनुभव देते हैं

Credit:Pixabay

यह वह स्थान जहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का संगम होता है

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

Credit: Pixabay

समुद्रों के संगम पर सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य देखने लायक होता है

Credit: Pixabay

मांडवी बीच और 16वीं सदी का विजय विलास पैलेस यहां की शान है 

मांडवी, गुजरात

Credit: Pixabay

यहां के लकड़ी के ढोऊ जहाज़ जो समुद्री विरासत की कहानी बताते हैं

Credit: Pexels

ओम बीच, कुडले बीच और समुद्र किनारे बने मंदिर यहां की खासियत हैं

गोकर्ण, कर्नाटक

Credit: Unsplash

ट्रेकिंग और योगा रिट्रीट के लिए यह बेहतरीन जगह है

Credit: Pixabay

केरल का खूबसूरत तटीय शहर कोवलम अपनी अर्धचंद्राकार समुद्री तट के लिए मशहूर है

कोवलम, केरल

Credit: Pexels 

 यहां का लाइटहाउस, बीच लोगों को आकर्षित करता है

Credit: Pixabay

यहां सुनहरे समुद्र तट, और फ्रेंच क्वार्टर बहुत आकर्षक हैं. पैराडाइज बीच का डूबता सूरज और ऑरोविले का शांत माहौल इसे और भी खास बनाते हैं

पुदुचेरी

Credit: Pixabay