धरती पर 'जन्नत' का एहसास! ये हैं दुनिया के सबसे आलीशान होटल

20 August 2025

Credit: themerusanur.com

अगर आप अपनी छुट्टियों में शाही अंदाज़ में रहना पसंद करते हैं, तो ये होटल आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए

Credit: raffles.com/thepalm-dubai

पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !

Credit: so-hotels.com

शानदार डिज़ाइन वाले सुइट्स, बीच में बने पूल और लजीज खाने के साथ आपकी छुट्टियां  खास हो जाएंगी

मेरु सानुर, बाली

Credit: themerusanur.com

सैनूर बीच पर लहरों का मज़ा लें, फिर स्पा में जाकर थकान मिटाएं 

Credit: themerusanur.com

मालदीव का ये रिसॉर्ट समुद्र तट और पानी पर बनी आलीशान विलाओं के साथ असली स्वर्ग का अनुभव कराता है

एसओ, मालदीव

Credit: so-hotels.com

 यहां फैशन, कला और स्टाइल का बेहतरीन संगम आपको हैरान कर देगा

Credit: so-hotels.com

पाम जुमेराह पर बसा यह पांच सितारा रिसॉर्ट अपनी भव्यता और आलीशान सुइट्स से मेहमानों को खास अनुभव देता है

रैफल्स द पाम, दुबई

Credit: raffles.com/thepalm-dubai

40,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी लॉबी और प्राइवेट बीच इसे दुबई का असली लग्जरी हब बना देते हैं

Credit: raffles.com/thepalm-dubai

पोस्टकार्ड जैसे नज़ारे वाला क्वींसलैंड का यह द्वीप स्पा, हेलीकॉप्टर राइड और निजी नौका के साथ मेहमानों को रॉयल एहसास देता है

इंटरकांटिनेंटल हेमैन द्वीप

Credit: ihg.com

वाइन के गिलास के साथ कटमरैन सफर और मसाज-फेशियल ट्रीटमेंट्स यहां की छुट्टियों को और भी खास बना देते हैं

Credit: ihg.com

हरे-भरे जंगलों और समुद्र के बीच बसा यह रिजॉर्ट, अंडमान सागर के शानदार नज़ारों, इन्फिनिटी पूल, स्वादिष्ट खाने और योग सत्र के साथ आपको परम शांति का अनुभव देता है

नाका फुकेत, थाईलैंड

Credit: thenakaphuket.com