13 August 2025
Credit: Pixabay
आजकल भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है
Credit: Pixabay
अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन 5 खूबसूरत जगहों को चुन सकते हैं
Credit: Pexels
झीलों का शहर उदयपुर, जहां हवेलियों और महलों में शाही शादी का सपना सच होता है
Credit: Pexels
यहां पिछोला झील किनारे मेहंदी से लेकर जगमंदिर में डिनर तक, हर पल रॉयल फील देता है
Credit: Pexels
अपनी शादी को फिल्मी अंदाज में यादगार बनाना चाहते हैं, तो केरल के बैकवाटर और हाउसबोट से बेहतर और कुछ नहीं. जहां आप सात वचनों के साथ शादी कर सकते हैं.
Credit: Pexels
ठंडी हवा, हरी-भरी वादियां और बादलों से घिरी पहाड़ियों के बीच शादी का अनुभव किसी फिल्म के सीन जैसा होता है
Credit: Pixabay
शहर की भीड़ से दूर, पहाड़ की चोटी पर छोटे और पर्सनल वेडिंग के लिए ये जगह बेस्ट है
Credit: Pixabay
यहां खुले आसमान, समंदर की लहरों और शानदार सनसेट के बीच बीच-वेडिंग का अलग ही मजा है
Credit: Pixabay
लाइव म्यूज़िक, सी-फूड और पार्टी वाला माहौल इसे एक बेहतरीन और मजेदार वेडिंग वेन्यू बनाते हैं
Credit: Pixabay
मसूरी का मौसम और यहां के नजारे शादी को बेहद खास बना देते हैं
Credit: Unsplash
पहाड़ों के बीच शादी का अनुभव आपकी जिंदगी भर की सबसे प्यारी याद बन जाएगा
Credit: Unsplash