कैंपिंग ट्रिप प्लान कर रहे हैं? ये 7 टिप्स आपके काम आएंगे

05 September 2025

Credit: Pixabay

कैंपिंग रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर प्रकृति के बीच सुकून पाने का बेहतरीन तरीका है, लेकिन इसके लिए सही तैयारी ज़रूरी है. क्योंकि सही प्लानिंग से आपकी कैंपिंग यादगार और सुरक्षित बन सकती है.

Credit: Pixabay

कैंपिंग से पहले जगह का मौसम, जानवर और जरूरी परमिट की पूरी जानकारी जरूर लें

पूरी तैयारी करके जाएं

Credit: Pixabay

अगर आप किसी नेशनल पार्क या खास इलाके में कैंपिंग कर रहे हैं, तो वहां के गाइड या रेंजर की सलाह को कभी नजरअंदाज न करें, क्योंकि वे उस जगह को अच्छे से जानते हैं

 गाइड की हर बात मानें

Credit: Pixabay

सिर्फ जरूरी सामान ही साथ ले जाएं, क्योंकि बैग का वजन कम रखने से आप आसानी से घूम पाएंगे

 सोच-समझकर करें पैकिंग

Credit: Pixabay

कैंप लगाने के लिए कोई ऐसी जगह चुनें जो समतल और खुली हो. कोशिश करें कि आप नदी के किनारे या ढलान वाली जगह पर कैंप न लगाएं

सबसे सुरक्षित जगह चुनें

Credit: Pixabay

सोते समय या बाहर जाते समय अपने टेंट का ज़िप हमेशा बंद रखें. इससे कीड़े-मकोड़े, सांप या छोटे जानवर आपके टेंट में नहीं आ पाएंगे

 हमेशा टेंट को बंद रखें

Credit: Pixabay

कैंपिंग के दौरान जानवरों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें. ध्यान रखें कि अचानक से कोई तेज आवाज या हरकत न करें, क्योंकि इससे जानवर घबरा सकते हैं

जानवरों का सम्मान करें

Credit: Pixabay

किसी भी कैंपिंग ट्रिप में अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा अपने ग्रुप के साथ रहें, क्योंकि ग्रुप में रहने से आप हर मुश्किल से बच सकते हैं

ग्रुप में रहना है जरूरी

Credit: Pixabay