दिल्ली के पास डे ट्रिप्स, ताज से नूर महल तक.. बस एक दिन में घूम आएं

14 August 2025

Credit: PTI

दिल्ली के पास एक दिन में घूमने लायक कई लोकेशन हैं

Credit: Pixabay

जहां इतिहास, संस्कृति और प्रकृति का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.

Credit: Pixabay

सूरजकुंड, जहां हर साल फरवरी में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला हैंडीक्राफ्ट और लोक कला का बेहतरीन संगम दिखाता है. 

सूरजकुंड, हरियाणा

Credit: PTI

पास में अनंगपुर बांध और एम्फीथिएटर जैसी जगहें आपके एक दिन के टूर को और भी खास बना देती हैं.

Credit: Getty image 

राजसी डिज़ाइन और शानदार आर्किटेक्चर इसे फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट लोकेशन बनाते हैं

नूर महल, पंजाब

Credit: facebook.com/ Noor Mahal alace

यहां 5 स्टार होटल भी हैं, जहां रॉयल डाइनिंग और शाही माहौल का अनुभव ले सकते हैं

Credit: facebook.com/ Noor Mahal alace

यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, झील और जंगल आपको शहर की भीड़ से दूर शांत माहौल देते हैं

मोरनी हिल्स, हरियाणा

Credit: PTI

ट्रेकिंग, साइकिलिंग और बोटिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज़ का मज़ा ले सकते हैं

Credit: PTI

राधा जन्मभूमि के मंदिर और गलियां आध्यात्मिक अनुभव के साथ सांस्कृतिक रंग भी भरते हैं

बरसाना, उत्तर प्रदेश

Credit: Pixabay

फोटोग्राफी के लिए यहां की रंगीन होली और मंदिरों की सजावट बेस्ट है

Credit: Pixabay

यहां सूर्योदय के समय का नज़ारा बेहद रोमांटिक और यादगार होता है

ताजमहल, उत्तर प्रदेश

Credit: Pixabay

वापसी में आगरा का मशहूर पेठा और स्थानीय बाजार से शॉपिंग ज़रूर करें

Credit: Pixabay