18 August 2025
Credit: incredibleindia.gov.in
अगर बेंगलुरु की भीड़-भाड़ से राहत चाहिए, तो शहर से कुछ घंटों की दूरी पर कई खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं.
Credit: Pixaby
पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !
Credit: Pixabay
बेंगलुरु से करीब 58 किलोमीटर दूर, नंदी हिल्स का सूर्योदय का जादुई नज़ारा देखने लायक होता है
Credit: incredibleindia.gov.in
ठंडी हवाएं और नंदी मंदिर की शांति, शहर की भागदौड़ से दूर ले जाती हैं
Credit: incredibleindia.gov.in
घने जंगल और चाय बागान से घिरा सकलेशपुर, सुकून और रोमांच चाहने वालों की पहली पसंद है
Credit: Unsplash
मंजराबाद किला और हेमावती नदी यहां की खूबसूरती को और खास बना देते हैं
Credit:Unsplash
बेंगलुरु से 160 किलोमीटर दूर, येलागिरी बगीचों और शांत झीलों का छोटा स्वर्ग है
Credit: Unsplash
पुंगानूर झील में बोटिंग और नेचर पार्क की सैर हर किसी को भा जाती है
Credit: Unsplash
भारत का स्कॉटलैंड कहलाने वाला कूर्ग, कॉफी बागानों और झरनों के लिए मशहूर है
Credit: Unsplash
एबे फॉल्स और राजा की सीट की हरियाली गर्मियों में राहत देती है.
Credit: Unsplash