कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 डेस्टिनेशन  

08 August 2025

Credit: PTI

अगर आपका बजट कम हैं और घूमने का शौक रखते हैं, तो इन लोकेशन पर एक बार घूमने जा सकते हैं.

Credit: Pexels

यह शहर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है.

ऋषिकेश

Credit: Pixabay

यहां आप योग, ध्यान, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं.

Credit: PTI

हिमाचल का शांत हिल स्टेशन है. यहां तिब्बती संस्कृति, शांत मठों और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम है देखने को मिलता है.

मैक्लोडगंज 

Credit: Pixabay

कुल्लू की वादियों में बसे कसोल में आप बजट में कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं.

कसोल

Credit: Pexels e

यहां आपको पार्वती नदी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा, वहीं सस्ते कैफे में खाना भी खा सकते हैं.

Credit: Pexels

उदयपुर झीलों और महलों का शहर है. पिछोला झील, सिटी पैलेस और स्ट्रीट फूड यहां की जान हैं. 

उदयपुर

Credit: Pixabay 

उदयपुर में आपको सस्ता होटल और होमस्टे मिल जाएगा.

Credit: Pexelse

गुलाबी शहर की शाही रौनक देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ये शहर बेस्ट रहेगा.

जयपुर

Credit: Pixabay

रंग-बिरंगे बाजारों में खरीदारी के साथ लोकल खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

Credit: Pixabay