19 August 2025
Credit: Pixabay
अगर आप दिल्ली के पास दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी या गेट-टुगेदर का प्लान बना रहे हैं तो कुछ शानदार जगहें मौजूद हैं. ये डेस्टिनेशंस 5-6 घंटे की ड्राइव पर हैं
Credit: Unsplash
शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित, माशोबरा शांति पसंद लोगों के लिए बेहतरीन जगह है
Credit: Unsplash
दोस्तों के साथ यहां एक लग्जरी विला बुक करें और शहर के शोर से दूर शानदार पार्टी का मजा लें
Credit: Unsplash
अगर थोड़ा रॉयल अंदाज में पार्टी करनी है, तो रणथंभौर परफेक्ट है
Credit: Unsplash
यहां दिन में टाइगर स्पॉटिंग के लिए जंगल सफारी पर निकलें और शाम को रिजॉर्ट में पूल-पार्टी कर सकते हैं
Credit: Unsplash
दिल्ली-एनसीआर से करीब 244 किमी की दूरी पर स्थित चंडीगढ़, खूबसूरती और शानदार पार्टी हब के लिए मशहूर है
Credit: Unsplash
सेक्टर 32 में क्लब और बार हैं, जहां आप दोस्तों के साथ बैचलर्स पार्टी का मज़ा ले सकते हैं
Credit: Unsplash
तीर्थन नदी के किनारे आप दोस्तों के साथ कैंपिंग कर सकते हैं
Credit: Pixabay
एडवेंचर के शौकीन हैं तो ट्रैकिंग पर निकल जाएं, यह जगह मस्ती और सुकून का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है
Credit: Pexels
ऋषिकेश के पास बसा यह खूबसूरत हिल स्टेशन नाइट पार्टी के लिए बेहद मशहूर है
Credit:Pexels
यहां के गेस्ट हाउस और टेंट हाउस में म्यूजिक सिस्टम की सुविधा मिलती है
Credit: Pixabay
जहां आप दोस्तों संग रातभर बिना किसी रोक-टोक के पार्टी का मज़ा ले सकते हैं
Credit: Pexels