11 August 2025
Credit: PTI
ऑफिस के काम से ऊब गए हैं? क्यों न काम के साथ-साथ छुट्टियों का भी मजा लिया जाए? भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप प्रकृति के बीच बैठकर काम कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
अगर आप ठंडी हवा, पहाड़ों और शांति के शौकीन हैं, तो देश में ये जगहें आपके लिए बिल्कुल सही हैं
Credit: Pixabay
ओल्ड मनाली की छोटी गलियां, लकड़ी के घर और नदी किनारे के कैफे इसे परफेक्ट वर्किंग स्पॉट बनाते हैं.
Credit: PTI
यहां का शांत माहौल और ताज़ी हवा आपके काम को और भी बेहतर बना देगी
Credit: Pixabay
पहाड़ों की तलहटी में बसा ऋषिकेश अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और गंगा नदी के सुंदर नज़ारों के लिए जाना जाता है
Credit: Pixabay
यहां का शांत वातावरण आपको काम पर ध्यान लगाने में मदद करेगा
Credit: Pixabay
कर्नाटक में बसा 'कूर्ग' अपने कॉफी बागानों, हरियाली और ठंडे मौसम के लिए मशहूर है,
Credit: Pixabay
यहां के आरामदायक होमस्टे में बैठकर काम करना एक अलग ही अनुभव देता है
Credit: Pixabay
अगर आपको समंदर, समुद्री हवा और सुकून पसंद है, तो दक्षिण भारत के ये शहर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं
Credit: Pexels
केरल का यह शांत बीच टाउन अपने ऊंचे चट्टानों और साफ-सुथरे समुद्र तटों के लिए जाना जाता है
Credit: Pexels
यहां आप समुद्र के सामने कैफे में बैठकर काम करते हुए छुट्टी जैसा महसूस करेंगे
Credit: Pixabay
पुडुचेरी के पास बसा ऑरोविले अपने समुदायिक जीवन और आंतरिक शांति के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: Pexels
शहर के शोर से दूर, यह जगह आपको काम करने और खुद को जानने का मौका देगी
Credit: Pixabay