अमित शाह ने किया माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन,जानें सीतामढ़ी जाने का पूरा रूट

08 August  2025

Credit: PTI

सीतामढ़ी सिर्फ एक शहर नहीं, रामायण की वो जीवंत कहानी है, जहां माता सीता का जन्म हुआ था

Credit: ITG

ट्रेन, बस, और हवाई जहाज से आसानी से पहुंच सकते हैं.

कैसे पहुंचें सीतामढ़ी?

Credit: ITG

नजदीकी एयरपोर्ट दरभंगा और पटना है.

Credit: PTI

सीतामढ़ी का अपना रेलवे स्टेशन है, जो शहर से 3 किमी दूर है, ये स्टेशन रक्सौल-दरभंगा रेल रूट पर है

रेल मार्ग

Credit: ITG

यहां से कई बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेनें हैं. कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी  जैसे शहरों से यहां के लिए ट्रेन है

Credit: Pixels

सीतामढ़ी सड़क मार्ग से बिहार और आसपास के राज्यों से जुड़ा है.

Credit: AP

पटना से सीतामढ़ी के लिए सरकारी और प्राइवेट बसें नियमित चलती हैं

Credit: PTI

दिल्ली से भी सीतामढ़ी के लिए सीधी बसें हैं.

Credit: ITG