22 August 2025
Credit: Pixabay
इंटरनेशनल ट्रिप पर निकलने से पहले फ्लाइट के खाने से जुड़े नियम जानना ज़रूरी है
Credit: Pixabay
क्योंकि सही पैकिंग और नियमों की जानकारी से आपकी ट्रिप बिना किसी झंझट के आसान हो जाएगी
Credit: Pixabay
कच्ची मछली या मांस केबिन बैग में बिल्कुल नहीं ले जा सकते. क्योंकि ये जल्दी खराब होते हैं और बदबू से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
Credit: Pixabay
साबुत या सूखा नारियल भी हैंड बैगेज में नहीं ले जा सकते. इनमें तेल और ज्वलनशीलता होने के कारण आग लगने का खतरा रहता है.
Credit: Pixabay
कच्चा चावल और दालें स्कैनिंग मशीन में गड़बड़ी कर सकते हैं और सुरक्षा चेक में इन्हें संदिग्ध माना जाता है.
Credit: Pixabay
मसाले एक्स-रे स्कैन में खतरनाक पाउडर जैसे दिखते हैं. इस वजह से हैंड बैगेज में इनकी इजाज़त नहीं है.
Credit: Pixabay
सीलबंद जार में अचार या तय सीमा तक खाना पकाने का तेल चेक-इन बैग में रखा जा सकता है. ध्यान रहे, पैकिंग मजबूत हो ताकि लीक न हो.
Credit: Pixabay
मांस या मछली अगर वैक्यूम-पैक्ड और अच्छी तरह सील हो तो चेक-इन बैगेज में रखा जा सकता है.
Credit: Pixabay
कुछ एयरलाइंस ताज़े फल और सब्ज़ियां ले जाने देती हैं, लेकिन इंटरनेशनल ट्रिप में कई देशों के अपने नियम होते हैं.
Credit: Gemini
पैकिंग से पहले एयरलाइन और गंतव्य देश के नियम ज़रूर देखें, क्योंकि हर जगह के नियम अलग हो सकते हैं.
Credit: Pixabay