इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने से पहले जानिए, फ्लाइट में खाने के नियम

22 August 2025

Credit: Pixabay

इंटरनेशनल ट्रिप पर निकलने से पहले फ्लाइट के खाने से जुड़े नियम जानना ज़रूरी है 

Credit: Pixabay

क्योंकि सही पैकिंग और नियमों की जानकारी से आपकी ट्रिप बिना किसी झंझट के आसान हो जाएगी

Credit: Pixabay

कच्ची मछली या मांस केबिन बैग में बिल्कुल नहीं ले जा सकते. क्योंकि ये जल्दी खराब होते हैं और बदबू से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

फ्लाइट में ये ले जाना है मना

Credit: Pixabay

साबुत या सूखा नारियल भी हैंड बैगेज में नहीं ले जा सकते. इनमें तेल और ज्वलनशीलता होने के कारण आग लगने का खतरा रहता है.

Credit: Pixabay

कच्चा चावल और दालें स्कैनिंग मशीन में गड़बड़ी कर सकते हैं और सुरक्षा चेक में इन्हें संदिग्ध माना जाता है.

Credit: Pixabay

मसाले एक्स-रे स्कैन में खतरनाक पाउडर जैसे दिखते हैं. इस वजह से हैंड बैगेज में इनकी इजाज़त नहीं है.

Credit: Pixabay

सीलबंद जार में अचार या तय सीमा तक खाना पकाने का तेल चेक-इन बैग में रखा जा सकता है. ध्यान रहे, पैकिंग मजबूत हो ताकि लीक न हो.

क्या ले जा सकते हैं?

Credit: Pixabay

मांस या मछली अगर वैक्यूम-पैक्ड और अच्छी तरह सील हो तो चेक-इन बैगेज में रखा जा सकता है.

Credit: Pixabay

कुछ एयरलाइंस ताज़े फल और सब्ज़ियां ले जाने देती हैं, लेकिन इंटरनेशनल ट्रिप में कई देशों के अपने नियम होते हैं.

Credit: Gemini 

पैकिंग से पहले एयरलाइन और गंतव्य देश के नियम ज़रूर देखें, क्योंकि हर जगह के नियम अलग हो सकते हैं.

Credit: Pixabay