ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही ऑनलाइन फुड ऑर्डर का चलन काफी बढ़ गया है. इस तरह के ऐप्स की लिस्ट में Swiggy और Zomato काफी पॉपुलर हैं.
Zomato ने साल 2023 में लोगों के ऑर्डर, डिश और दूसरी डिटेल्स की एक रिपोर्ट शेयर की है. इसमें बताया गया है कि लोगों ने क्या कुछ ऑर्डर किया है.
कंपनी ने बताया है कि साल 2023 में सबसे ज्यादा बिरयानी Zomato से ऑर्डर हुई है. कंपनी को बिरयानी के 10,09,80,615 ऑर्डर मिले हैं.
Zomato की मानें तो इन सभी ऑर्डर्स को अगर एक क्रम में रखा जाए, तो ये बिरयानी कुतुब मीनार से 8 गुना ज्यादा ऊंची हो जाएगी.
दूसरी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई डिश Pizza है. लोगों ने साल 2023 में जमकर पिज्जा खरीदा है और इसके ऑर्डर्स की संख्या 7,45,30,036 है.
कंपनी की मानें तो इस पिज्जा ऑर्डर को अगर एक साथ रखा जाए, तो ये कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम को 5 बार ढक सकते हैं.
इसके बाद नूडल्स को ऑर्डर किया गया है. पूरे साल में Zomato से 4,55,55,490 ऑर्डर नूडल्स के किए गए हैं. इन नूडल्स को साथ बांधा जाए, तो पूरी पृथ्वी के 22 चक्कर लग जाएंगे.
बैंगलोर के एक शख्स ने सबसे बड़ा ऑर्डर प्लेस किया है. उसने 46,273 रुपये का ऑर्डर किया है. वहीं मुंबई के किसी शख्स ने एक दिन में 121 ऑर्डर किए हैं.
बैंगलोर में एक शख्स ने 6.61 लाख रुपये 1389 गिफ्ट्स Zomato से भेजे हैं. सबसे ज्यादा ऑर्डर करने वाला शख्स मुंबई का है, जिसने साल में 3580 ऑर्डर किए हैं.