New Year पर Zomato की बल्ले-बल्ले, मिली 97 लाख की टिप

2 Jan 2024

New Year इस बार फूड डिलिवरी ऐप Zomato के लिए काफी खास रहा है. इस ऐप ने न्यू ईयर पर ना सिर्फ ऑर्डर का नया रिकॉर्ड बनाया, बल्कि डिलिवरी पार्टनर को करीब 97 लाख रुपये की टिप्स भी मिली है. 

मिले भरकर ऑर्डर 

Zomato CEO दिपेंदर गोयल ने X (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में बताया कि न्यू ईयर ईव पर डिलिवरी पार्टनर को करीब 97 लाख रुपये की टिप मिली. 

Zomato CEO ने दी जानकारी 

Zomato CEO ने एक अन्य पोस्ट में दावा किया था कि उन्हें हर एक सेकेंड में करीब 140 ऑर्डर मिल रहे थे. यह डेटा कई लोगों को सरप्राइज कर सकता है. 

एक सेकेंड में 140 ऑर्डर 

दरअसल, Zomato CEO ने पोस्ट करके बताया कि भारत में बिरयानी कई लोगों को पसंद है. न्यू ईयर पर कई लोगों ने बिरयानी का ऑर्डर किया. इसके लिए उन्होंने मैप भी शेयर किया. 

खूब मिले बिरयानी के ऑर्डर 

दरअसल, Zomato एक फूड डिलिवरी ऐप है. इसके लिए यूजर्स Zomato ऐप पर फूड ऑर्डर कर सकते हैं, जो कुछ समय के अंदर उनके घर, ञफिस पर डिलिवर हो जाता है. 

क्या है Zomato? 

न्यू ईयर ईव और न्यू ईयर के दिन भारत के कई शहरों में काफी तेज ठंड थी, जो रात के समय में और अधिक बढ़ गई. ऐसे में बहुत से लोगों ने Zomato से फूड ऑर्डर किया. 

ठंड का भी हुआ फायदा 

Zomato की क्विक डिलिवरी सर्विस Blinkit है. 31 दिसंबर 2023 के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर भी खूब ऑर्डर मिले, जो एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा ऑर्डर हैं. इसकी जानकारी  CEO Albinder Dhindsa ने दी. 

Blinkit की भी बल्ले-बल्ले 

Zomato के CEO ने बताया कि Zomato और Blinkit प्लेटफॉर्म पर रविवार के दिन करीब 3.2 लाख डिलिवरी पार्टनर काम कर रहे थे. 

इतने लाख डिलिवरी पार्टनर 

Zomato की तरह फूड डिलिवरी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी पर भी न्यू ईयर के मौके पर कई ऑर्डर मिले. न्यू ईयर ईव पर 4.8 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले. 

स्विगी को भी मिले काफी ऑर्डर