Zomato का नया Food Rescue फीचर, अब काफी सस्ते में मिलेगा कैंसिल फूड

11 Nov 2024

Credit: AI Image 

Zomato पर बहुत से लोग हैं, जो लंच, डिनर या फिर स्नैक्स आदि का ऑर्डर करते हैं. कई बार चंद यूजर्स ऑर्डर कैंसिल भी कर देते हैं. 

Zomato पर ढेरों ऑर्डर 

Credit: AI Image

फूड डिलिवरी ऐप की तरफ से खाने की इस बर्बादी को बचाने का लिए Food Rescue पहल की शुरुआत की है. 

Food Rescue पहल

Credit: AI Image

इस नई पहल के तहत कैंसिल ऑर्डर के बाद वह आसपास के यूजर्स को एक पॉपअप देगा. इसमें वह फूड सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ नजर आएगा.

यूजर्स को एक पॉपअप मिलेगा

Credit: AI Image

ये जानकारी की Zomato CEO दीपेंदर गोयल ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट किया है.

Zomato CEO ने दी जानकारी

Credit: AI Image

दीपेंदर गोयल ने पोस्ट करके लिखा कि आज हम फूड रेस्क्यू की शुरुआत कर रहे हैं. अब कैंसिल किए गए ऑर्डर के बाद आसपास के कस्टमर को पॉपअप जाएगा. 

शुरू किया फूड रेस्क्यु

Credit: AI Image

इस पॉपअप के बाद अन्य कस्टमर उस फूड को बहुत ही कम दाम में और ओरिजनल पैकिंग में खरीद सकेंगे. 

कम दाम में मिलेगा फूड 

Credit: AI Image

यह सिस्टम कैंसिंल किए गए ऑर्डर को ले जाने वाले डिलिवरी पार्टनर के 3 किलोमीटर के दायरे में उपयोगकर्ताओं को तुरंत इंफोर्मेशन देने का काम करता है. 

तुरंत मिलेगा पॉपअप 

Credit: AI Image

यह फीचर कैसे काम करेगा, उस पर एक अन्य यूजर्स ने पोस्ट शेयर किया है. इसमें बताया है कि कैंसिंल फूड पर अन्य यूजर्स को कैसा पॉपअप मिलेगा. 

ऐसा मिलेगा पॉपअप

Credit: AI Image

यहां पॉपअप में लिखा कि अभी फूड कैंसिंल हुआ है, जिसमें सिर्फ 130 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें फूड की फोटो भी दिखाई गई है.

नजर आएगा प्राइस

Credit: AI Image