21 Nov 2024
Zomato CEO दीपेंदर गोयल ने एक नई जॉब का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि यह पॉजिशन चीफ ऑफ स्टाफ की है. इसके बाद यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई.
Credit: AI Image
Zomato की इस पोस्ट के वायरल होने का एक बड़ा कारण सैलरी का ना मिलना है. इसके अलावा कैंडिडेट को 20 लाख रुपये की पेमेंट करनी होगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: AI Image
Zomato ने कहा कि यह जॉब ऑफर हेडक्वाटर्र बेस्ड है, जो दिल्ली-NCR के शहर गुरुग्राम में स्थित है.
Credit: AI Image
कंपनी के मुताबिक, यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जिनके अंदर सीखने का जुनून है और वे लोग आगे बढ़ना चाहते हैं.
Credit: AI Image
Zomato CEO ने अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसे लोगों की तलाश है, जिनमें काम को लेकर भूख हो और उनमें कॉमन सेंस हो. उनके पास कोई एक्सपीरियंस ना हो.
Zomato CEO ने बताया है कि यह जॉब आपके रेज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए या फिर रुपये कमाने के नहीं है.
Credit: AI Image
यह उन लोगों के लिए है, जो Zomato, Blinkit, Hyperpure और Feeding India के फ्यूचर को तैयार करना चाहते हैं.
Credit: AI Image
कैंडिडेट को 20 रुपये की फीस देनी होगी, जो सीधा Zomato के नॉन फ्रोफिटेबल पहल Feeding India में जाएगी. गोयल ने बताया कि यह इसलिए है ताकि कैंडिडेट इस मौके का फायदा उठाए.
Credit: AI Image
यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसके लेकर कई लोगों ने कंमेंट भी किए हैं. कई लोगों ने इसके सपोर्ट में पोस्ट किए, तो कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है.
Credit: AI Image