CEO दीपिंदर गोयल, पत्नी संग बने Zomato डिलीवरी एजेंट, देखें फोटोज

05 Oct 2024

कई कंपनियों के CEO और फाउंडर्स कई बार सड़क पर उतरते हैं, जिससे उन्हें अपनी सर्विस की हकीकत पता चल सके. Zomato में भी ऐसा होता रहता है.

दीपिंदर गोयल ने की डिलीवरी 

Credit: Instagram

Zomato CEO और को-फाउंडर Deepinder Goyal इस लिस्ट में नया नाम हैं. गुरुग्राम में उन्होंने Zomato की टीशर्ट पहनी और सड़कों पर डिलीवरी के लिए उतर गए. 

गुरुग्राम में पत्नी संग किया काम 

Credit: Instagram

Zomato CEO अकेले इस काम के लिए नहीं उतरे थे. उनके साथ उनकी पत्नी Grecia Munoz भी थी. दीपिंदर ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

खुद दी जानकारी 

Credit: Instagram

Grecia Munoz ने हाल में अपना नाम बदलकर Gia Goyal कर लिया है. दीपिंदर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए Gia को टैग किया है. 

शेयर की हैं फोटोज 

Credit: Instagram

उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले ऑर्डर डिलीवर करने के लिए बाहर गया था.' इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी को टैग किया है.

पत्नी को किया टैग 

Credit: Instagram

उन्होंने कई सारी फोटोज को शेयर किया गया है,जिसमें से एक में वे बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. एक में वे फोन इस्तेमाल कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले की हैं तस्वीरें 

Credit: Instagram

दीपिंदर गोयल ने कई सारी तस्वीरें शेयर की है. कुछ तस्वीरों में वो कस्टमर्स से बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं.

कस्टमर्स से भी की बात 

Credit: Instagram

इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोग इस कदम की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं. 

लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया 

Credit: Instagram

एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप डिलीवरी एजेंट का दर्द भी देख पाएं और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए कदम उठाएं.'

यूजर्स ने क्या कहा? 

Credit: Instagram