Zomato का बड़ा ऐलान, अब नहीं होगा AI का यूज, कस्टमर नहीं होंगे कंफ्यूज  

20 Aug 2024

Zomato की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है, जिसका मकसद कस्टमर को धोखाधड़ी से बचाना है. आइए जानते हैं कैसे?

Zomato का ऐलान 

Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी Atificial intelligence- (AI) जनरेट इमेज को प्लेटफॉर्म से रिमूव करेगी. 

Zomato CEO ने बताया 

AI की मदद से कई पार्टनर रेस्टोरेंट ने फूड और डिश आदि की इमेज तैयार की है. अब इन इमेज को रिमूव किया जाएगा. ये Image भी AI से तैयार की है. 

AI इमेज होंगी रिमूव 

CEO दीपिंदर गोयल ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि AI इमेज की वजह से कई कस्मटर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे भ्रमित भी हो रहे हैं. ये फोटो AI से बनाई है. 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट  

CEO दीपिंदर गोयल ने रेस्टोरेंट मालिक और अपनी मार्केटिंग टीम दोनों से कहा कि वे मार्केटिंग के मकसद से तैयार की इमेज में AI  का इस्तेमाल ना करें. 

अपनी टीम को ऑर्डर दिया 

CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि वे Zomato के अलग-अलग फॉर्म में AI का यूज करते हैं, ताकि काम को आसान बनाया जा सकेगा. 

Zomato में AI का फायदा 

CEO दीपिंदर गोयल के पोस्ट में कई यूजर्स ने कमेंट किए और उनके इस फैसले की तारीफ भी है. लोगों ने बताया कि इसकी वजह से वे भ्रमित भी हो रहे हैं.

कस्टमर ने की तारीफ 

आजकल के समय में इंटरनेट पर कई AI प्लेटफॉर्म हैं, जो इमेज जनरेट करने की सुविधा देते हैं. यहां आपको सिर्फ एक प्रोम्प्ट को एंटर करना होता है. 

AI से फोटो बनाना आसान

WhatsApp प्लेटफॉर्म पर भी Meta AI मौजूद है. इसकी मदद से आप फोटो भी बनवा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Meta AI  आइकन पर क्लिक करके प्रोम्प्ट देना होगा.

WhatsApp पर भी Meta AI