मदर्स डे पर Zomato की बल्ले-बल्ले, लोगों ने सबसे ज्यादा ऑर्डर किया ये आइटम 

14 May 2024

Zomato ने मदर्स डे पर नया रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को मदर्स डे मनाया और इस दौरान Zomato पर सबसे ज्यादा ऑर्डर आए.  

Zomato की बल्ले

Zomato CEO दीपेंदर गोयल ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर लिखा, हमने हमारे ही सबसे ज्यादा ऑर्डर के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. साथ ही उन्होंने Zomato और Blinkit यूजर्स को थैंक्यू कहा. 

Zomato CEO का खुलासा 

दरअसल, Zomato ने इससे पहले न्यू ईयर ईवनिंग और वेलेंटाइन डे पर भी काफी ऑर्डर हासिल किए थे. अब मदर्स डे उनसे भी आगे निकल गया.

तोड़े पुराने रिकॉर्ड 

Zomato CEO ने खुलासा किया कि इस दौरान चॉकलेट केक का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया है. यह Pineapple Cake की तुलना में तीन गुना ज्यादा था. 

इस केक का सबसे ज्यादा ऑर्डर 

इसके अलावा दीपेंदर गोयल ने एक अन्य पोस्ट में मदर्स डे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो भी शेयर की. इस सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने ऑफिस के स्टाफ की मम्मी को इनवाइट किया.

ऑफिस में किया सेलिब्रेशन 

दरअसल, इससे पहले न्यू ईयर ईवनिंग और वेलेंटाइन डे पर कंपनी को काफी ऑर्डर मिले थे. न्यू ईयर ईवनिंग में बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर थे. 

न्यू ईयर पर बिरयानी के ऑर्डर

Zomato एक डिलिवरी ऐप है, जो रेस्टोरेंट से सीधे आपके घर पर फूड डिलिवर करता है. इसमें वेज और नॉन वेज दोनों आइटम की डिलिवरी शामिल है. 

क्या है Zomato? 

Blinkit एक क्विक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो 20 मिनट के अंदर डिलिवरी देता है. यहां से आप डेली यूज का कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं.  

क्या है Blinkit? 

Zomato CEO रविवार की सुबह ही बता चुके थे कि मदर्स डे पर पहली बार न्यू ईयर ईव की तरह काफी हाई वैल्यूम है. 

CEO को पहले से थी उम्मीद