3999 रु में कॉलिंग फंक्शन वाली स्मार्टवॉच

September 21, 2021 By Saket Singh Baghel

Zebronics ZEB-FIT7220CH को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 

Zebronics ZEB-FIT7220CH की लॉन्च प्राइस 3,999 रुपये रखी गई है.

इस कीमत में ग्राहक इसे Amazon से खरीद पाएंगे. 

इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और मेटालिक सिल्वर वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

इस वॉच में स्क्वायर शेप वाला 1.75-इंच 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. 

कॉलिंग फंक्शन के लिए वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक दिया गया है. 

इस वियरेबल में 7 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है.

इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें