3,199 रुपये में कॉलिंग फंक्शन वाली वॉच 

Zebronics ZEB-FIT4220CH को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. 

इस वॉच में कॉलिंग फीचर दिया गया है. ऐसे में आप अपनी वॉच से कॉल्स को आंसर कर पाएंगे. 

कॉलिंग फीचर के लिए इस वॉच में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिया गया है. 

साथ ही इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है. 

Zebronics ZEB-FIT4220CH की कीमत भारत में 3,199 रुपये रखी गई है.

इस वियरेबल को ऐमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

 यूजर्स इस वॉच से ही रिसेंट कॉल्स, कॉन्टैक्ट्स और डायल पैड को भी एक्सेस कर सकते हैं.

इसमें सात स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

टेक की खबरें पढ़ें यहां