खरीदा 84 लाख का 'वफादार डॉग', मालिक पर ही उगलने लगा आग

03 Sep 2024

कुत्ते को मालिक का वफादार बताया जाता है. क्या हो अगर वफादार डॉग ही मालिक का दुश्मन बन बैठे. ऐसा ही कुछ हाल में Speed नाम के YouTuber के साथ हुआ है.

वफादार डॉग बना दुश्मन! 

दरअसल, IShowSpeed नाम के इंफ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम और YouTube चैनल एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने लेटेस्ट रोबोट डॉग को दिखाया है. 

जारी किया है वीडियो 

रोबोट्स Speed के सभी कमांड्स को काफी अच्छे तरह से फॉलो करता है. उनके बोलने पर वो बैठता है और जंप भी करता है. 

इंस्ट्रक्शन को करता है फॉलो 

हालांकि, जब YouTuber ने डॉग को भौंकने के लिए कहा, तो पूरी कहानी बदल गई. उसने यूट्यूबर पर आग फेंकना शुरू कर दिया. 

फेंकने लगा आग 

आप इस वीडियो को YouTube पर देख सकते हैं. जबकि इसकी क्लिप Instagram पर भी मौजूद है, जिसमें आप पूरी घटना को देख सकते हैं. 

देख सकते हैं पूरा वीडियो 

मार्केट इस तरह के कई रोबोट्स आते हैं. Speed ने इस रोबोट को चीन से मंगाया था, जिसकी कीमत 94 हजार से 1000 डॉलर (लगभग 84 हजार रुपये) है.

कई रोबोट्स आते हैं 

इस रोबोट को वाइल्ड फायर को कंट्रोल करने के लिए तैयार किया गया है. इसे आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. 

कई काम में होते हैं इस्तेमाल 

इस रोबोट के ऊपर एक फ्लेम थ्रोअर लगा है. इसका नाम Thermonator है. कंपनी की दी जानकारी के मुताबिक, इसमें एक घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. 

एक घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी 

कंपनी का कहना है कि इसमें 30 फीट की रेंज मिलती है. ये डिवाइस वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें लेजर साइटिंग, रिमोट ऑपरेशन और ऑब्सटेकल डिटेक्शन मिलते हैं. 

30 फीट की रेंज मिलती है