न्यूयॉर्क की सड़कों पर लेकर घूम रहा YouTuber
iPhone 14 Pro Max कंपनी का सबसे बड़ा फोन है. ना सिर्फ प्राइस और फीचर्स से बल्कि स्क्रीन साइज के मामले में भी ये कंपनी का सबसे बड़ा फोन है.
ये स्मार्टफोन 6.7-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. भले ही ये ऐपल का सबसे बड़ा iPhone हो, लेकिन दुनिया में ये सबसे बड़ा आईफोन नहीं है. एक YouTuber ने दुनिया का सबसे बड़ा iPhone क्रिएट किया है.
Matthew Beem इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन बनाने की वजह से चर्चा में हैं. इसकी लंबाई 8 फीट है. इस बड़े से आईफोन में आपको आईफोन वाले कई फीचर्स भी मिलते हैं.
मैथ्यू ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे बडे़ iPhone को दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इससे पहले YouTuber ZHC ने साल 2020 में 6 फीट का iPhone बनाया था. अपने YouTube वीडियो में Beem ने दिखाया है कि उन्होंने कैसे इस iPhone को तैयार किया है.
वीडियो की शुरुआत एक मेटल फ्रेम बनाने से होती है. इसके बाद वो iPhone का डिजाइन कॉपी करते हैं. इसमें वो कोशिश करते हैं इसका सर्फेस मैट फिनिश वाला दिखे. साथ ही इसमें बटन भी डिजाइन किए गए हैं.
डिस्प्ले के लिए Beem और उनकी टीम ने एक बड़ी स्क्रीन इंस्टॉल की, जिसमें टच पैनल मौजूद है. इस तरह से ये टीवी एक ऐक्चुअल आईफोन की तरह काम करते हैं.
स्क्रीन के पास एक लेजर लगाया गया है, जिससे बेहतर एक्सपीरिंयस मिले. इसे एक मैक मिनी से कनेक्ट किया गया, जिससे इसमें iPhone वाला ही एक्सपीरियंस मिले.
फोन को तैयार करने के बाद Beem इसे लेकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर निकले. इसका इस्तेमाल उन्होंने फोटो क्लिक करने, गेम्स खेलने और ऐपल पे तक में किया है. उन्होंने फेस टाइम भी यूज किया.