Youtuber को 40 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, रुपये गंवाए, बयां किया अपना दर्द

6 Jan 2025

साइबर स्कैमर्स ने एक YouTubers को डिजिटल अरेस्ट किया और उसके बैंक खाते से रुपये उड़ा लिए. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

डिजिटल अरेस्ट का नया केस 

Credit: AI Image

YouTubers ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस Instagram पर शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया है. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

Youtubers ने बताई बात

Credit: AI Image

विक्टिम ने बताया कि साइबर स्कैमर्स ने उनको 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

40 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट 

Credit: AI Image

उन्होंने बताया कि उनको कैसे साइबर स्कैमर्स ने शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपनी कमाई गंवा दी, बल्कि मानसिक शांति भी गंवा दी. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

मानसिक शांति भी गंवा दी

Credit: AI Image

Instagram के पोस्ट पर लिखा, साइबर स्कैमर्स ने उनको  शिकार बनाया. उनको डिजिटल अरेस्ट, उन्होंने अपने रुपये और मानसिक शांति गंवा दी. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

Insta पोस्ट से बताया

Credit: AI Image

Youtubers ने बताया कि उनके पास एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया. कॉल में दावा किया कि उनके पार्सल की डिलिवरी कैंसिल कर दी थी. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

इंटरनेशनल नंबर से आया कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने के लिए उनको 0 दबाने को कहा. इसके बाद एक शख्स ने बताया कि आपके नाम से एक पैकेज है.नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

कस्टमर केयर से संपर्क 

Credit: AI Image

इस पार्सल पैकेज को कस्टम अधिकारियों ने सीज कर दिया है, जो चीन में भेजा जा रहा था. इसमें आपका आधार कार्ड नंबर मौजूद थी.नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

पार्सल को कस्टम ने किया सीज 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को डराया और धमकाया. इस दौरान विक्टिम को कहा कि उनका कनेक्शन ड्रग तस्करी आदि में है. नोटः ये फोटो सांकेतिक हैं.

विक्टिम को डराया और धमकाया

Credit: AI Image

इसके बाद उनपर गंभीर आरोप लगाए गए और उन्हें मुख्य आरोपी बताया. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी तक दे डाली.

लगाए गंभीर आरोप 

Credit: AI Image

इस दौरान उनके साथ एक WhatsApp Call की गई. इस दौरान सामने वाले शख्स  पुलिस यूनिफॉर्म में मौजूद था और उसने जांच के नाम पर पर्सनल डिटेल्स तक मांग ली. 

आई WhatsApp कॉल  

Credit: AI Image

इसके बाद बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए. इस दौरान विक्टिम डराया और धमकाया भी गया.  

उड़ाए रुपये

Credit: AI Image