भूलकर भी न करें ये गलती
Youtube Video Like के बदले कमाई करने के लालच में एक छात्रा को 2.42 लाख रुपये का चूना लगा.
दरअसल, नया मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है. लॉ की पढ़ाई करने वाला छात्रा एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में 2.42 लाख रुपये गंवा बैठी.
दरअसल, धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर्स ने पीड़िता को एक टैक्स्ट मैसेज भेजा और बताया कि वह एक मीडिया कंपनी का HR है और उन्हें जॉब ऑफर कर रहे हैं.
इससे पहले पीड़िता ने अपना रेज्यूमे एक जॉब पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड किया था. इसके बाद ही उसको यह मैसेज आ जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्ट जॉब का लालच दिया था. इसमें यूजर्स से कहा था कि डेली कुछ टास्क किए जाएंगे, जिसमें वीडियो को लाइक करना शामिल होगा.
इसमें पीड़िता को बताया था कि प्रति लाइक के बदले 50 रुपये मिलेंगे. इसमें यूट्यूब वीडियो को लाइक, सब्सक्राइब करना था.
भरोसा जीतने के लिए पहले पीड़िता को 150 रुपये रिटर्न मिला, क्योंकि उन्होंने तीन टास्क पूरे किए थे. इसके बाद पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने को कहा.
टेलिग्राम ग्रुप में शामिल होने के बाद महिला को कुछ रुपये इनवेस्टमेंट करने के लिए कहा. इसके बाद पीड़िता ने 2,000 रुपये का निवेश किया और UPI ID शेयर कर दी .
2000 रुपये इनवेस्ट करने के बाद यूजर्स को 2800 रुपये रिटर्न भी मिला. इसके बाद पीड़िता ने 5000 रुपये लगाए क्योंकि उसे लगा था कि 6800 रुपये रिटर्न आएंगे.
इसके बाद पीड़िता ने 20 हजार रुपये, 50 हजार रुपये और 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन महिला को कोई रिटर्न नहीं आया.
इसके बाद महिला को फिर 1.1 लाख रुपये इनवेस्ट करने को कहा, जिसमें पीड़िता से वादा किया कि पूरा रिटर्न वापस आए जाएगा. लेकिन इसके बाद वह अपनी राशि नहीं निकाल पाई.
इतने रुपये देने के बाद महिला को पता चला कि वह ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई है. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया.