12 July 2025
Credit: Unsplash
YouTube ने ऐलान किया है कि वो अपना ट्रेंडिंग पेज रिमूव करने वाले हैं. इस पेज पर आपको प्लेटफॉर्म के ट्रेंडिंग वीडियोज की जानकारी मिलती है.
Credit: Unsplash
इस फीचर को YouTube पर 10 साल पहले यानी 2015 में जोड़ा गया था. कंपनी का कहना है कि इस पेज पर लोग अब कम विजिट करते हैं.
Credit: Unsplash
प्लेटफॉर्म का कहना है कि यूजर्स को पॉपुलर YouTube Videos की जानकारी यूट्यूब चार्ट्स में स्पेसिफिक कैटेगरी के तहत मिल जाएगी.
Credit: Unsplash
इस अपडेट की जानकारी YouTube ने एक ब्लॉगपोस्ट जारी कर के दी है. इसमें बताया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Trending Page को रिमूव कर रहा है.
Credit: Unsplash
इसके साथ ही Trending Now List को भी रिमूव कर दिया जाएगा. ये फीचर लगभग 10 साल से इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद था.
Credit: Unsplash
YouTube Trending Page Help Centre की मानें, तो इस प्लेटफॉर्म से ट्रेंडिंग पेज को 21 जुलाई को रिमूव किया जाएगा.
Credit: Unsplash
कंपनी का कहना है कि व्यूअर्स का बर्ताव बदला है. उनका फोकस अब ट्रेंडिंग पेज पर कम है, जिसकी वजह से इसे बंद किया जा रहा है.
Credit: Unsplash
अब यूजर्स को YouTube Chart की स्पेसिफिक कैटेगरी में पॉपुलर कंटेंट की जानकारी मिलेगी. ध्यान रहे कि ये फीचर सिर्फ YouTube Music में मौजूद है.
Credit: Unsplash
इसका मतलब है कि आपको ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, वीकली टॉप पॉडकास्ट शो और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर की जानकारी YouTube Chart में मिलेगी.
Credit: Unsplash