10 साल बाद YouTube बंद कर रहा ये फीचर, 21 जुलाई है आखिरी तारीख

12 July 2025

Credit: Unsplash

YouTube ने ऐलान किया है कि वो अपना ट्रेंडिंग पेज रिमूव करने वाले हैं. इस पेज पर आपको प्लेटफॉर्म के ट्रेंडिंग वीडियोज की जानकारी मिलती है.

बंद होगा ये फीचर 

Credit: Unsplash

इस फीचर को YouTube पर 10 साल पहले यानी 2015 में जोड़ा गया था. कंपनी का कहना है कि इस पेज पर लोग अब कम विजिट करते हैं. 

10 साल पहले किया था लॉन्च 

Credit: Unsplash

प्लेटफॉर्म का कहना है कि यूजर्स को पॉपुलर YouTube Videos की जानकारी यूट्यूब चार्ट्स में स्पेसिफिक कैटेगरी के तहत मिल जाएगी. 

अब कहां मिलेगी जानकारी 

Credit: Unsplash

इस अपडेट की जानकारी YouTube ने एक ब्लॉगपोस्ट जारी कर के दी है. इसमें बताया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Trending Page को रिमूव कर रहा है.

जारी किया है ब्लॉग 

Credit: Unsplash

इसके साथ ही Trending Now List को भी रिमूव कर दिया जाएगा. ये फीचर लगभग 10 साल से इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद था. 

नहीं दिखेगी लिस्ट 

Credit: Unsplash

YouTube Trending Page Help Centre की मानें, तो इस प्लेटफॉर्म से ट्रेंडिंग पेज को 21 जुलाई को रिमूव किया जाएगा.

21 जुलाई है आखिरी तारीख 

Credit: Unsplash

कंपनी का कहना है कि व्यूअर्स का बर्ताव बदला है. उनका फोकस अब ट्रेंडिंग पेज पर कम है, जिसकी वजह से इसे बंद किया जा रहा है. 

क्यों रिमूव कर रही कंपनी? 

Credit: Unsplash

अब यूजर्स को YouTube Chart की स्पेसिफिक कैटेगरी में पॉपुलर कंटेंट की जानकारी मिलेगी. ध्यान रहे कि ये फीचर सिर्फ YouTube Music में मौजूद है. 

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: Unsplash

इसका मतलब है कि आपको ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, वीकली टॉप पॉडकास्ट शो और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर की जानकारी YouTube Chart में मिलेगी.

कहां मिलेंगी ये डिटेल्स 

Credit: Unsplash