11 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey

YouTube पर अब नहीं देख सकेंगे डिस्लाइक काउंट!


यूट्यूब ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के बयान के अनुसार वीडियोज पर डिस्लाइक काउंट को जल्द ही प्राइवेट कर दिया जाएगा. 

 यानी लोगों को अब किसी भी वीडियो पर डिस्लाइक काउंट नहीं दिखेगा. 


यूट्यूब के इस ऐलान पर लोगों ने अलग- अलग राय दी है. कुछ इसे कंपनी का बेहद अच्छा कदम बता रहे हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि इससे कॉन्टेंट क्रिएटर्स पर एक तरीके से बुरा असर पड़ेगा.

वहीं, यूट्यूब को लगता है कि डिस्लाइक को प्राइवेट बना कर कंपनी क्रिएटर्स को हैरेसमेंट से बचा पाएगी. 


साथ ही डिस्लाइक अटैक के नाम से पॉपुलर थ्रेट से भी क्रिएटर्स बच पाएंगे. 


यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अब भी हर YouTube वीडियो पर आपको लाइक और डिस्लाइक का ऑप्शन दिखेगा. 


लेकिन पहले की तरह अब हम यह नहीं जान पाएंगे कि वीडियो को कितने लोगों ने डिस्लाइक किया है. 

लेकिन यूट्यूब क्रिएटर्स YouTube स्टूडियो के वीडियो की परफॉर्मेंस के साथ ही डिस्लाइक काउंट भी देख सकेंगे. 

कंपनी के मुताबिक छोटे क्रिएटर्स को डिस्लाइक अटैक के जरिए गलत तरीके से टारगेट किया जाता है.

ऐसे में कॉन्टेंट क्रिएटर्स का मनोबल भी गिरता है. 


मेंटल हेल्थ को लेकर दूसरी कंपनियों ने भी डिस्लाइक या लाइक काउंट हाइड करना शुरू किया है. 

इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी अब पोस्ट का रिएक्शन काउंट हाइड किया जा सकता है. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...