11th Jan 2023 By: Aaj Tak Tech

YouTube Shorts से होगी बंपर कमाई, जानें तरीका

नया साल YouTube यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है. 

कंपनी ने YouTube Partner Program या YPP को रिकंस्ट्रक्ट किया है. इससे यूजर्स की बंपर कमाई होगी. 

Google ने इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी ने शॉर्ट वीडियो के लिए भी मॉनिटाइजेशन मॉड्यूल को इंट्रोड्यूस कर दिया है. 

इसका फायदा यूजर्स को 1 फरवरी से मिलेगा. कंपनी के नए अपडेट से Shorts क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो से ऐड रेवन्यू बना सकते हैं.

गूगल ने सपोर्ट पेज पर बताया है कि नए मॉड्यूल से क्रिएटर्स के बाद कंटेंट से पैसे कमाने को लेकर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी रहेगी. 

Heading 2

कंपनी ने बताया कि बेस टर्म्स को साइन करने के बाद क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट को मॉनिटाइज कर सकते हैं. 

अब यूजर्स की कमाई YouTube Shorts के जरिए भी हो सकती है. इसके लिए यूजर को वॉच पेज मॉनिटाइजेशन मॉड्यूल को एक्सेप्ट करना होगा.

सभी मॉनिटाइजिंग पार्टनर के नए टर्म्स को एक्सेप्ट करने के लिए पास 10 जुलाई 2023 तक का समय है. 

अगर यूजर इसको एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उनके चैनल को YPP से हटा दिया जाएगा और एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया जाएगा.