केवल ₹10 में 3 महीने के लिए YouTube प्रीमियम
ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए YouTube काफी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है.
आप केवल 10 रुपये में इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको नॉन-प्रीमियम Gmail अकाउंट और Paytm अकाउंट की जरूरत होगी.
आपको https://www.youtube.com/premium?app=desktop&cc=r3svf9tt8vxnpv पर जाकर देखना होगा ये ऑफर आपके लिए है या नहीं.
कंज्यूमर्स को Paytm पर जाना होगा और Google Play Recharge Code सर्च करना होगा. यहां से आपको 10 रुपये का रिचार्ज कूपन खरीदना होगा. कुछ देर में आपके मेल पर एक कोड आएगा.
अब आपको https://play.google.com/redeem पर जाना होगा. यहां यूजर्स को Redeem Code एंटर करना होगा, जो आपको Paytm से मिला है. इसके बाद कन्फर्मेशन का पॉपअप आएगा.
आपको कन्फर्म पर क्लिक करना होगा, जिससे 10 रुपये आपके Google Play अकाउंट में ऐड हो जाएंगे.
YouTube Premium वाले लिंक पर यूजर्स को वापस आना होगा, जो सबसे पहले स्टेप में मिला था. यहां Google Play Balance को पेमेंट मोड के तौर पर चुनना होगा.
इस तरह से आपको 10 रुपये में तीन महीने के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. ऑफर खत्म होने से 7 दिन पहले YouTube आपको इसकी जानकारी दे देगा.