YouTube ने हटाया Pornhub का चैनल
YouTube ने Pornhub को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. Pornhub पर कई कम्युनिटी गाइडलाइन्स उल्लंघन करने का आरोप लगा है.
Pornhub ने YouTube की एक्सटर्नल पॉलिसी लिंक को वायलेशन किया. इसमें न्यूडिटी और पोर्नोग्राफी शामिल हैं जिसे यूट्यूब पर पोस्ट करना अलाउ नहीं है.
YouTube के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि रिव्यू करने के बाद Pornhub Official चैनल को प्लेटफॉर्म पर से टर्मिनेट कर दिया गया.
उन्होंने आगे बताया कि उनकी पॉलिसी सभी के लिए एक जैसी है. वैसे चैनल्स जो लगातार गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं उनको टर्मिनेट कर दिया जाता है.
यूट्यूब से हटने के बाद कंपनी ने बताया कि Pornhub चैनल को लगभग 900,000 लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है.
केवल काम वाले कंटेंट को ही चैनल से पोस्ट किया जा रहा था. कंपनी ने आगे बताया कि यूट्यूब से पोस्ट होने वाले वीडियो पर Pornhub एज-रिस्ट्रिक्शन भी लगाता था.
यानी इसके पोस्ट किए गए वीडियो को देखने के लिए 18 साल से उससे अधिक की उम्र होनी चाहिए.
कंपनी ने इस दावे को खारिज कर दिया कि पोर्नोग्राफी साइट किसी एडल्ट कंटेंट को पोस्ट करता था.
इससे पहले इंस्टाग्राम ने भी Pornhub अकाउंट पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया था.