YouTube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वीडियो, सॉन्ग और रील्स आदि देखते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म पर गेम्स भी खेल सकेंगे.
दरअसल, वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर नया फीचर पेश किया है. इसका नाम YouTube Playables है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Youtube के इस फीचर की मदद से यूजर्स कई वैरायटी गेम्स का इंस्टैंट एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए अलग से ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है.
Playable को यूजर्स YouTube App और वेब पर डायरेक्ट खेल सकेंगे. अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है.
शुरुआत स्तर पर Playable फीचर पर कुछ जानें-माने गेम्स का परीक्षण हो रहा है. इसमें Angry Birds: Showdown, पज़ल गेम्स और Cannon Balls 3D जैसे गेम्स शामिल हैं.
Youtube ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है और कई लोगों के पास इसका अपडेट भी आ गया है. अभी यह फीचर YouTube Premium सब्सक्राइबर के लिए आया है.
YouTube app में गेम्स खेलने के लिए. पहले तो YouTube Premium सब्सक्राइबर, Your Premium Benefits पर क्लिक करें.
इसके बाद Try experimental new features पर क्लिक करें. हालांकि जिन्हें अभी तक इसका अपडेट नहीं मिला है, उन्हें इंतजार करना होगा.
YouTube का यह गेमिंग फीचर, एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले हैंडसेट पर मिलेगा.