15 July 2025
Photo: AI Generated
YouTube ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह अपनी पॉलिसी में 15 जुलाई से बदलाव करने जा रहा है.
Photo: AI Generated
इस बदलाव के बाद YouTube Channels की कमाई प्रभावित हो सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Photo: AI Generated
YouTube की नई पॉलिसी का असर उन Youtube Channels पर नजर आएगा, जो रिपिटेटिव और AI कंटेंट तैयार करते हैं.
Photo: AI Generated
मौजूदा समय में बहुत से क्रिएटर्स एक जैसा कंटेंट दिखाते हैं. YouTube ने इस तरह की समस्या से निपटने के लिए पॉलिसी में बदलाव का ऐलान किया था.
Photo: AI Generated
15 जुलाई यानी आज से YouTube अपने पार्टनर प्रोग्राम रूल्स को सख्त करने जा रहा है. आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म पर भी बदलाव नजर आएगा.
Photo: AI Generated
YouTube के नए नियम के तहत मास प्रोड्यूस्ड, रिपिटेटिव और इनऑथेंटिक कंटेंट्स का Ads Revenue को कम किया जाएगा.
Photo: AI Generated
YouTube की नई पॉलिसी के तहत चैनल्स को मोनेटाइजेशन करने की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोनेटाइजेशन की शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी.
Photo: AI Generated
YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट की संख्या बढ़ रही है. कंपनी न्यू पॉलिसी के तहत AI कंटेंट को कम करना चाहती है और ओरिजनल कंटेंट को बढ़ावा देना चाहती है.
Photo: AI Generated
दरअसल, AI और Deepfake आदि की मदद से किसी एक शख्स की फोटो का इस्तेमाल करके उसके साथ वॉयस ओवर को शामिल करके कई लोग अलग-अलग तरह का कंटेंट बना रहे हैं.
Photo: AI Generated