इन क्रिएटर्स को YouTube करता है मालामाल, मिलती है सबसे ज्यादा पेमेंट

25 Apr 2025

यूट्यूब दुनियाभर में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको तमाम तरह के कंटेंट्स देखने को मिलते हैं. 

दुनियाभर में है पॉपुलर 

सवाल आता है कि YouTube किन क्रिएटर्स को कितने पैसे देता है. वैसे तो इसके कई पैमाने हैं. मसलन सब्सक्राइबर्स, रीच, रीजन, कंटेंट कैटेगरी और बहुत कुछ. 

किन्हें देती है सबसे ज्यादा पैसे? 

हालांकि, अगर कंटेंट कैटेगरी की बात करें, तो अलग-अलग विषय पर कंटेंट बनाने वालों को कंपनी अलग-अलग भुगतान करती है. 

हर कैटेगरी के लिए अलग पेमेंट 

सबसे ज्यादा पैसे फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के टॉपिक पर कंटेंट बनाने वालों को मिलते हैं. अनुमान के मुताबिक प्लेटफॉर्म 15 से 50 डॉलर तक 1000 व्यूज पर ऐसे क्रिएटर्स को देता है. 

सबसे ज्यादा किनकी कमाई? 

वहीं स्मार्टफोन रिव्यू, टेक अनबॉक्सिंग, लैपटॉप रिव्यू, सॉफ्टवेयर और AI टूल्स जैसे टॉपिक पर कंटेंट बनाने वालों को भी कंपनी मोटा पैसा देती है. 

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलेंगे

ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को 1000 व्यूज के लिए 7 डॉलर से 25 डॉलर तक मिलते हैं. ध्यान रखें कि पैसे सिर्फ व्यूज नहीं बल्कि सब्सक्राइबर्स और रीजन पर भी निर्भर करते हैं. 

कई फैक्टर पर करती है निर्भर

इसके बाद एजुकेशन और ऑनलाइन कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस, हेल्थ और फिटनेस आदि कैटेगरी के कंटेंट आते हैं. 

दूसरे कैटेगरी में कम है पैसा 

अगर आप अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर हैं, तो भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स के मुकाबले आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे. ऐसा ही दूसरे रीजन के लिए भी है. 

रीजन भी करता है निर्भर 

साथ ही आपकी रीच कितनी है. यानी आपके सब्सक्राइबर्स की संख्या भी तय करती है कि आपको कितनी पेमेंट किसी कंटेंट के लिए मिलेगी.

सब्सक्राइबर्स भी हैं जरूरी