30 Apr 2025
YouTube दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
YouTube Shorts ऐसा ही एक फीचर है, जिसकी लोगों को आदत सी लग गई है. यानी आप एक बार YouTube Shorts देखना शुरू करते हैं, तो लगातार देखते रहते हैं.
जल्द ही लोगों को इस लगातार स्क्रॉलिंग को रोकने का फीचर मिल सकता है. हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
Android Authority ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि APK टीयर डाउन में इस खास फीचर को स्पॉट किया गया है, जो यूजर्स को बेहतर टाइम मैनेजमेंट का ऑप्शन देगा.
कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसकी वजह से लोगों की लगातार स्क्रॉलिंग की आदत छूट जाएगी. आप एक निश्चित वक्त तक ही शॉर्ट्स देख पाएंगे.
आसान भाषा में कहें, तो एक निश्चित टाइम तक ही आप YouTube Shorts को देख पाएंगे. उसके बाद आप शॉर्ट्स को स्क्रॉल नहीं कर सकेंगे.
हालांकि, ऐसा नहीं होगा कंपनी शॉर्ट्स को पूरी तरह से ब्लॉक कर देगी. यूजर्स होम फीड या सर्च में दूसरे शॉर्ट्स को देख पाएंगे.
कंपनी सिर्फ यूजर्स के लिए लगातार स्क्रॉल करने का फीचर बंद कर सकती है. अगर ये फीचर रिलीज होता है, तो लोगों के काफी मददगार साबित होगा.
ये फीचर कब तक रिलीज होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. बीटा वर्जन में इसकी मौजूदगी से साफ है कि कंपनी इस पर काम कर रही है.