वीडियो देखने के साथ खेल सकेंगे गेम, डिटेल्स लीक
YouTube दुनियाभर में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसे आप Web, एंड्रॉयड, iOS और टीवी कई प्लेटफॉर्म्स पर यूज कर सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको तमाम तरह से वीडियो कंटेंट मिलते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी कम्युनिटी गेमिंग के वीडियो स्ट्रीम करती है. क्या हो अगर आपको इस पर गेम खेलने को मिल जाए.
दरअसल, YouTube ऐसे एक फीचर पर काम कर रहा है, जहां आपको गेम खेलने का मौका मिलेगा. ये गेम आप YouTube पर ही खेल सकेंगे.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक YouTube इस फीचर की इंटरनल टेस्टिंग कर रहा है. ये जानकारी YouTube की पैरेंट कंपनी Google द्वारा भेजे गए एक ईमेल से सामने आई है.
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इनवाइट भेजा है. जिसमें बताया गया है कि YouTube के गेमिंग प्रोडक्ट की टेस्टिंग शुरू हो रही है. इस प्रोडक्ट का नाम Playables है.
रिपोर्ट की मानें तो Playables पर Stack Bounce जैसे आर्केड गेम्स टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हैं. इस गेम्स को YouTube के वेब वर्जन पर खेला जा सकता है.
इतना ही नहीं यूजर्स इसे Android और iOS पर भी खेल सकेंगे. यानी टीवी छोड़कर लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर YouTube Game Playables उपलब्ध होंगे.
हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि YouTube का ये फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए लाइव होगा.
YouTube पर ऑनलाइन गेमिंग की होस्टिंग काफी पॉपुलर है. ऑनलाइन गेम्स की स्ट्रीमिंग को पुश करना CEO नील मोहन का एक आइडिया है. नील दूसरे एरिया में भी ग्रोथ चाहते हैं, जिससे Ads में कमी को पूरा किया जा सके.