YouTube को पैसे दो या फिर Ads देखो, क्या है कंपनी का प्लान?

08 Nov 2023

यूट्यूब तमाम यूजर्स के लिए फ्री है, लेकिन इस फ्री सर्विस की कीमत आपको Ads देखकर चुकानी होती है. इसके लिए कुछ लोग Ads Blocker का इस्तेमाल करते हैं. 

फ्री YouTube की कीमत

इन एक्सटेंशन की मदद से यूजर्स बिना प्रीमियम प्लान खरीदे Ads से बच जाते हैं. दरअसल, YouTube Ads Free एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है. 

Ad Blocker करते हैं यूज

ये सब्सक्रिप्शन 139 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. पूरे साल का प्लान कंपनी 1290 रुपये में देती है. वहीं तीन महीनों का प्लान 399 रुपये में आता है. 

कितने का है सब्सक्रिप्शन? 

Ads Blocker की वजह से कंपनी के रेवेन्यू को काफी झटका लगता है. यही वजह है कि कंपनी इन्हें ब्लॉक कर रही है. इस प्लान की शुरुआत इस साल की शुरुआत में हुई थी. 

Ban कर रही कंपनी

उस वक्त कंपनी ने एंटी-ऐड्स ब्लॉकर को छोटे एक्सपेरिमेंट के रूप में शुरू किया था. कंपनी अब इसका विस्तार कर रही है, जिसके बाद आपको YouTube Ads देखने होंगे. 

बढ़ रहा Ban का दायरा 

अगर आपको इन Ads से बचना है, तो इसके लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी अपने इस एक्सपेरिमेंट को डेस्कटॉप से मोबाइल यूजर के लिए एक्सपैंड कर दिया है. 

क्या हैं कंपनी का प्लान? 

YouTube के इस फैसले को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कंपनी का काफी विरोध किया था, लेकिन गूगल इसे अगले स्टेज पर लेकर जा रहा है. 

यूजर्स ने किया विरोध 

इसका मतलब साफ है कि अब आपके पास सिर्फ दो विकल्प ही बचेंगे. या तो आपको YouTube पर Ads देखने पड़ेंगे या फिर आपको ऐड्स फ्री एक्सपीरिंयस के लिए पैसे देने होंगे. 

दो ही ऑप्शन हैं 

आसानी भाषा में कहें, तो Ad Free एक्सपीरियंस के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. YouTube Premium के साथ यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

खरीदना होगा प्रीमियम