YouTube पर नहीं आएगा एक भी Ad, बस कर लें ये सेटिंग
YouTube देखते समय काफी एड्स देखने को मिलते हैं. इससे लोग परेशान होते हैं.
एड-फ्री एक्सपीरिएंस के लिए आपको YouTube का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इसके लिए आपको लगभग सवा रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे.
लेकिन, आप फ्री में भी बिना एड्स के YouTube वीडियोज देख सकते हैं. यहां इसका तरीका बता रहे हैं.
अगर आप वेब ब्राउजर पर YouTube देखते हैं, तो ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी से YouTube पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप क्रोम और Edge किसी भी ब्राउजर पर कर सकते हैं.
आप गूगल प्ले स्टोर से भी Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड कर भी एड-फ्री वीडियो देख सकते हैं.
आप इस ब्राउजर से यूट्यूब ओपन करके एड-फ्री एक्सपीरिएंस ले सकते हैं.