23 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

YouTube पर फ्री में देखें बिना ऐड के वीडियो, काफी आसान है तरीका

YouTube पर वीडियो देखना किसे नहीं पसंद होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप मूवीज से लेकर शॉर्ट वीडियोज तक आसानी से देख सकते हैं.

 अगर आप प्रीमियम यूजर नहीं हैं तो आपको ऐड भी देखने को मिलेंगे. लंबे ऐड देखने पर गुस्सा भी आता है. 

हालांकि, आप इसे बिना पैसे खर्च किए भी हटा सकते हैं. इसका तरीका यहां पर बता रहे हैं. 

वेब ब्राउजर पर YouTube Ads को रिमूव करने के लिए आपको एक एक्सटेंशन जोड़ना होगा. 

Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप यूट्यूब पर दिखने वाले ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं. 

ये एक्सटेंशन क्रोम के अलावा Edge और दूसरे ब्राउजर पर भी काम करता है. इस तरीके से आप YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरिएंस ले सकते हैं.

वहीं आप स्मार्टफोन पर भी YouTube Ads को ब्लॉक कर सकते हैं. मगर इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी. 

आपको Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करना होगा. 

ये ऐप कुछ और नहीं बल्कि एक वेब ब्राउजर है, जिस पर आपको ऐड्स नजर नहीं आते हैं. इस तरह से आप फोन पर भी YouTube Ads को रिमूव कर सकते हैं.